दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास में सामान्य लोगों की अपेक्षा कुछ खास चीजें होती हैं, इसी क्रम में आज हम आपको मिला रहें हैं, एक ऐसी स्त्री से जिसको दुनिया के किसी भी हिस्से में आए भूकंप का पता सबसे पहले चल जाता है। जी हां, यह एक ऐसी महिला है जिसको दुनिया में आए हर भूकंप का पता सबसे पहले लग जाता है। यह महिला स्पेन की रहने वाली है।
Image Source:
इस महिला का नाम “मून रिबास” है तथा यह अभी महज 30 वर्ष की है, पर दुनिया में कहीं भी आए भूकंप की जानकारी इस महिला को होने पर लोग इसको छठी इंद्रिय युक्त महिला समझते हैं, पर सच यह है कि महिला को भूकंप की खबर इसके हाथ में लगी “सिसमिक कंप्यूटर चिप” के जरिए होती है। जब दुनिया में किसी भी स्थान पर भूकंप आता है, तो इस महिला के हाथ में लगी यह चिप वाइब्रेट करने लगती है और इस महिला को भूकंप का पता लग जाता है। इसी कारण बहुत से लोग इस महिला को “सायबर्ग वुमन” भी कहते हैं। इस कारण से ही यह महिला वर्तमान में इंटरनेट पर काफी वायरल की जा रही है।