यह तो आप सब जानते ही होंगे कि UPSC परीक्षा बहुत ज्यादा कठिन होती है। इसके लिए विद्यार्थी दिन रात कठिन परिश्रम करते हैं और सिर्फ कुछ ही लोगों का इसमें चयन होता है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इन तीनों चरणों में सफल होने के बाद लोग अपने नंबरों के हिसाब से ही आई.ए.एस, आई.पी.एस आई.आर.एस तथा अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्त किये जाते हैं। आइये जानते हैं इस परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ अजीबोगरीब सवालों के बारे में।
image source:
सवाल – शादीशुदा और कुंवारे लड़कों में अंतर क्या होता है ?
उत्तर – सर इन दोनों प्रकार के लड़कों में अंतर “जिम्मेदारी” का होता है। जब कुंवारे होते हैं वे अपने मन का कोई भी कार्य कर सकते हैं। उनके ऊपर उस समय कोई जिम्मेदारी नहीं होती है जबकि शादीशुदा लड़कों के ऊपर उनके परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है इसलिए वे उस समय कोई भी कार्य अपने खुले मन से नहीं कर पाते हैं।
सवाल – वह कौन सी चीज है जो एक महीने में एक बार आपके पास आती है और 24 घंटे में आपके पास रहकर चली जाती है ?
उत्तर – तारीख।
सवाल – वह कौन सी वस्तु है जिसका निर्माण आगे से भगवान ने किया है और पीछे से इंसान ने ?
उत्तर – बैलगाड़ी।
सवाल – यदि किसी कमरे में रखे फ्रीज के दरवाजे को खोल दिया जाए तो कमरे का वातावरण ठंडा होगा अथवा गर्म ?
उत्तर – कमरे का वातावरण यक़ीनन गर्म होगा।
सवाल – ऐसी कौन सी वस्तु है जिसको आदमी फ्री में ले जाने पर भी यूज नहीं करता है ?
उत्तर – स्टेफ्री।
सवाल – महिलाओं के बाल मर्दों को किस स्थान पर पसंद नहीं आते हैं ?
उत्तर – खाने में।
सवाल – पति की वह कौन सी वस्तु है जो शादी के बाद महिला सारी जिंदगी चाटती ही रहती है ?
उत्तर – दिमाग।
इस प्रकार के सभी सवाल IAS इंटरव्यू में परीक्षार्थी का IQ लेवल जांचने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों से परीक्षार्थी की दूरदर्शिता का भी पता लगता है।