1. पालक में आयरन
पति : रोज-रोज पालक की सब्जी खिलाती हो? मैं तो तंग आ गया हूं।
पत्नी : पालक में आयरन होता है।
पति : तो क्या मेरी potty से TMT सरीया निकलवाओगी….?
2. राजनीती के गुण
नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीति में आना है, मुझे कुछ टिप्स दो..
नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूं।
यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया
और खुद नीचे आकर खड़े हो गए…
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जाएंगे।
नेताजी: बेझिजक कूद जा,
मैं हूं न, पकड़ लूंगा।
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया
पर नेताजी नीचे से हट गए,
बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा
बेटा: (कराहते हुए बोला)
आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए ?
नेताजी: ये है पहला सबक
“राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो”!!
3. चुनाव की डेट
चुनाव की डेट फिक्स हो गई है…
अब पता चलेगा की मोहल्ले की
कौन सी लड़की 18 साल की हो गई है।
4. स्वर्ग जाने का न्योता
एक बार इंद्रदेव ने पृथ्वीलोक के तीन नेताओं को सही उत्तर बताने पर स्वर्ग जाने का न्योता भेजा
जिसमें तीन नेता चुने गए
1. सुभाष चन्द्र बोस
2. अटल बिहारी वाजपेई
3. लालू प्रसाद यादव
इंद्रदेव का पहला सवाल सुभाष से- चूहे की स्पेलिंग RAT
अटल जी से-बिल्ली की स्पेलिंग CAT
लालू जी से–चकोसलोवाकीया की स्पेलिंग बताओ…
ये सुनते ही लालू जी बोले धत बुर्बक इन सबसे चुहा, बिल्ली आ हमरा से चकोसलोवकिया ई सब नए होगा फेर से पुछिए …धत
तब इंद्र देव बोले ठीक है अगले सवाल का जवाब दीजिए..,
सुभाष जी से—यह एक लड़का है कि अंग्रेजी बताओ This is a boy.
अटल जी से —वह एक लड़की है कि अंग्रेजी बताओ., That is a girl …
लालू जी से– हरा पेड़ चरररररररर से गिर गया
अंग्रेजी बनाओ….
लालू जी बोले —ई का उ सबसे लड़का लड़की आ हमरा से चर्रर्र पर्रर्र…
फेर से फेर से नै नै फेर से, फेर से होगा.
तब इंद्रदेव बोले लालु जी आप तो बच्चों की तरह जिद कर रहें हैं …..
ये आखिरी मौका दे रहा हूं बस……
सुभाष जी से– जलियावाला बाग हत्याकांड कब हुआ था—1919 में, ठीक है स्वर्ग मे जाओ।
अटल जी से–उस हत्याकांड मे कितने लोग मरे थे—-यही कोई दस हजार लोग।
लालू से– उन दस हजार के नाम बताओ।