स्वामी शंकराचार्य सरस्वती पिछले काफी समय से सांई के विवादों में घिरते हुए देखे गए है। सांई की पूजा का विरोध करने वाले शंकराचार्य स्वामी सरस्वती के बारे में क्या आप जानते है। कि लोगों की सेवा का फायदा उठाने वाले शकंराचार्य के पास तकरीबन साढ़े 7 करोड़ की तीन लग्जरी बसें(वैनिटी)है। इतना ही नही पूरा आनंद लेने के लिये उस बसों में विशेष प्रकार की सुविधाये भी दी गई है। अभी हाल ही में पिछले दिनों इनमें से एक बस भोपाल में आरटीओ रजिस्ट्रेशन के लिए लाई गई थी, उस वक्त शंकराचार्य भी भोपाल में ही थे। साई बाबा पर हमला बोलने वाले शंकराचार्य क्या जानते थे कि साई बाबा के पास इस प्रकार की कोई लग्जरी सुविधायें नही थी फिर वो अपने आप में धनी थे।
Image Source: https://kapilshelatanand.files.wordpress.com
एक बस की कीमत ढाई करोड़
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है। कि शंकराचार्य के पास जो बसें है प्रत्येक बसों की कीमत ढाई-ढाई करोड़ रू. है। यह बस डीसी कंपनी से असेंबल करवाई गई है। जिसमें से एक बस शंकराचार्य के गोटेगांव में स्थित आश्रम में रहेगी। और वहीं एक बस दिल्ली और एक उत्तराखंड में रहेगी। सूत्रों के मुताबिक यह बसें शंकराचार्य के गुजराती शिष्य ने दान में दी हैं।
लग्जरी सुविधाओं से लैस है सभी बसें
दान में बताई जा रही इस बस में शंकराचार्य के लिये विशेष सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। शंकराचार्य पैदल नही चल सकते है। इसलिये बस के पिछले हिस्से में एक ऑटोमेटिक लिफ्ट लगाई गई है। यह लिफ्ट जमीन से टिकी रहेगी और शंकराचार्य की व्हीलचेयर यहां आकर लग जाएगी। लिफ्ट अपने आप उन्हें बस में ले जाएगी। इसके अलावा बस में शंकाराचार्य के लिए बिस्तर, टीवी और वॉश रूम की भी व्यवस्था की गई है।
बस में हाई क्वालिटी कैमरे दोनों ओर लगाये गये है।
बस के आगे और पीछे की तरफ हाई क्वालिटी कैमरे लगाए गए हैं। बताया गया है कि इस कैमरे की मदद से शंकराचार्य 500 मीटर आगे और पीछे क्या चल रहा है, यह देख सकते हैं। इसके लिए एलईडी स्क्रीन बस में लगाया गया है।