काफी समय से सोशल मीडिया पर यह बात लगातार आ रही है कि चीन अपने यहां से प्लास्टिक के चावल भारत को निर्यात कर रहा है, ऐसा है या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता है, पर वर्तमान में चीन की एक फैक्ट्री का वीडियो आया है जिसमें प्लास्टिक से चावल बनते दिखाए जा रहें हैं। काफी समय से यह बात उठ रही थी कि चीन से आने वाले चावल असली नहीं होते हैं बल्कि प्लास्टिक के होते हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो चुका है कि चीन के यह चावल लगातार वहां बनाए जाते हैं या नहीं और इन्हें भारत में चीन निर्यात करता है या नहीं, पर हालही में इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के चावल बना कर दिखाए जाने का वीडियो सामने आया है, जिससे यह पक्का हो गया है कि प्लस्टिक से चावल बनाए जा सकते हैं, आइये देखते हैं इस वीडियो को….
https://www.youtube.com/watch?v=r_r66gcMVC0&feature=youtu.be