शर्मीला टैगोर भारतीय फिल्म जगत की कामयाब अभिनेत्री रही हैं। उनका नाम 60 के दशक की श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में लिया जाता है। शर्मीला का जन्म 8 दिसम्बर को हैदराबाद के एक हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ। आज उनका 71वां जन्मदिन है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अमर प्रेम, दाग, अराधना, चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में अभिनय के लिये उन्हें आज तक याद किया जाता है। उन्हें दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
शर्मीला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब पटौदी के साथ विवाह किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस से जैसे ही वे नवाब पटौदी की बेगम बनीं, भोपाल और पटौदी शाही खानदान से उनका संबंध जुड़ गया। जब तक नवाब पटौदी जीवित थे, दोनों शाही खानदान की संपत्ति उन्होंने संभाली। नवाब पटौदी के जाने के बाद शाही खानदान को शर्मिला संभाल रही हैं।
एक आम भारतीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली शर्मीला टैगोर आज कई हज़ार करोड़ की मालकिन हैं। यह शायद शर्मिला को भी मुंह जबानी नहीं पता होगा कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है। हम यहां आपको शर्मीला टैगोर की कुछ कीमती प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इनमें से अधिकतर हवेलियां हैं जिनके दाम करोड़ों में हैं, लेकिन इन सम्पत्तियों के बारे में कई विवाद भी हैं।
फ्लैग स्टाफ हाउस –
भोपाल नवाब की यह वही संपत्ति है जो विवादों से घिरी हुई है। इस कोठी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा इस कोठी में नवाब के समय के कई एंटीक सामान भी मौजूद हैं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
शाही पटौदी पैलेस –
पटौदी खानदान की इस संपत्ति की कीमत करीब 750 करोड़ आंकी जाती है। इसमें शाही पटौदी पैलेस भी शामिल है जो अब हेरिटेज होटल है।
Image Source: https://bollywoodfashionpolice.files.wordpress.com
नवाब का शाही निवास –
भोपाल के पॉश इलाके कोह-ए-फ़िज़ा में स्थित यह नवाब का शाही निवास था। इसके एक हिस्से में कॉलेज बन चुका है और दूसरे हिस्से में नवाब के वारिस स्कूल चला रहे हैं। इसकी कीमत करोड़ों में हैं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
चिकलोद कोठी –
चिकलोद कोठी नवाब की शिकारगाह हुआ करती थी। शर्मीला टैगोर ने यहीं पर इस्लाम कुबूल किया था। इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है।
Image Source: http://static.manoramaonline.com/
मस्जिद, दरगाह –
भोपाल के नवाबों द्वारा बनायी गई इस मस्जिद और दरगाह की संपत्ति की देख-रेख एक ट्रस्ट करता है। इसे औकाफ-ए शाही कहा जाता है। मक्का-मदीना की धर्मशाला भी यही ट्रस्ट संभालता है।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
सैकड़ों एकड़ जमीन –
भोपाल नवाब की भोपाल, सीहोर, रायसेन जिलों में सैकड़ों एकड़ जमीन है। अनुमान के अनुसार भोपाल नवाब खानदान के पास अभी भी 2600 एकड़ जमीन है। कई पर कानूनी मुकदमे चल रहे हैं।