गणपति यानी भगवान गणेश के बारे में कौन नहीं जनता और कुछ ही समय पहले इनसे जुड़े कई चमत्कार भी सामने आये थे, पर हालही में भगवान गणेश ने अपने दर्शन एक हीरे के रूप में दिए हैं, जी हां, वैसे तो भगवान गणेश के बहुत से मंदिर इस दुनिया में हैं और कई मंदिर तो विश्व प्रसिद्ध हैं, पर आज तक किसी ने भगवान गणेश की हीरे की प्रतिमा नहीं देखी, इस बार भगवान गणेश ने हीरे की प्रतिमा के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ किया है।
Image Source:
भगवान गणेश की यह हीरे की प्रतिमा किसी के द्वारा निर्मित कराई हुई नहीं है बल्कि प्रकृति ने इसको खुद ही निर्मित किया और यही इस प्रतिमा की असल खासियत है। यह गणेश प्रतिमा वैसे तो देखने में काफी छोटी है और इसका वजन भी महज 36 ग्राम है पर इसकी कीमत 600 करोड़ रूपए है , वर्तमान में यह गणेश प्रतिमा गुजरात के सूरत में रहने वाले कनूभाई आसोदरिया के घर पर स्थापित है। कनूभाई आसोदरिया एक कारोबारी व्यक्ति हैं और उनको यह हीरे की गणेश प्रतिमा बेल्जियम के कच्चे हीरे की खदान से करीब 14 साल पहले मिली थी। हीरे के इस पत्थर को देख कर लोग उस समय चकित रह गए जब उनको इस पत्थर में भगवान गणेश की प्रतिमा दिखाई दी। इस प्रतिमा का वजन करीब 182.53 कैरेट है जिसकी कीमत करीब 600 करोड़ रूपए है।