हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काफी सुन्दर हैं। वह वेस्टर्न या इंडियन कोई भी ड्रेस पहन लें, सब उन पर काफी अच्छा लगता है। बॉलीवुड की हीरोइनें जितनी अच्छी रील लाइफ में लगती हैं, उतनी ही खूबसूरत वो रियल में भी हैं। जब वह फिल्मों में इतनी अच्छी लगती हैं तो सोचिये अपनी शादी के दिन वह कितनी खूबसूरत दिख रही होंगी। अभी हाल ही में बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल और माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा शादी के बंधन में बंधे हैं।
 Image Source: http://static.punjabkesari.in/
Image Source: http://static.punjabkesari.in/
दोनों ने 19 जनवरी को पहले ईसाई रीति रिवाजों और बाद में फिर हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। दोनों ने सुबह 11 बजे ईसाई कैथलिक तरीके से शादी की थी और बाद में हिन्दू तरीके से। यह शादी दिल्ली के रिसोर्ट में की गई थी। दोनों ही अपने शादी के दिन कैथलिक और हिन्दू पारंपरिक कपड़ों में काफी अच्छे लग रहे थे। असिन और राहुल ने शादी के बाद अपनी कई फोटोज़ सोशल साइट पर शेयर की हैं।
 Image Source: http://s2.dmcdn.net/
Image Source: http://s2.dmcdn.net/
इसके अलावा हमारी जितनी भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं वह सभी अपनी शादी के दिन बहुत सुन्दर लग रही थी। चाहे किसी भी हीरोइन की बात की जाए, सभी अपनी शादी के जोड़े में कमाल की लग रही थीं। सभी ने अपनी शादी के दिन अपने फेमस डिज़ाइनर्स के डिज़ाइन किए हुए लहंगे या खूबसूरत साड़ियां पहनी थी। ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, जेनेलिया, दिया मिर्ज़ा, विद्या बालन, कल्कि कोचलिन, आमना शरीफ सभी अभिनेत्रियां अपनी शादी के दिन काफी अच्छी लग रही थी।
 Image Source: http://photos.bharatmovies.com.s3.amazonaws.com/
Image Source: http://photos.bharatmovies.com.s3.amazonaws.com/
देखें हमारी खूबसूरत बॉलीवुड हीरोइनों के शादी के दिन की कुछ तस्वीरें, सब अपनी शादी के दिन बेहद सुन्दर और आकर्षक नज़र आ रही थीं।

