ओसामा बिन लादेन को सभी जानते ही हैं। उसने आज के दिन ही अमेरिका पर हमला किया था, पर वह हमला किसलिए किया गया था उसकी वजह अब निकल कर आई है। आज हम आपको बता रहें हैं ओसामा द्वारा किए गए अमेरिकी हमले के पीछे की असल वजह। आज से पहले बहुत से लोगों को इस बात का पता नहीं था, पर अब यह बात हाल ही में आई एक डॉक्युमेंट्री में खुल गई है। इस डॉक्युमेंट्री में बताया गया है कि ओसामा अपने परिवार के टूटने के कारण बहुत दुखी था और इसके पीछे वह अमेरिका को दोषी मानता था। आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।
image source:
आपको सबसे पहले हम बता दें कि हाल ही में “रोड टू 9/11” नामक एक डॉक्युमेंट्री आई है, जिसमें यह बताया गया है कि ओसामा बिन लादेन अपने जीवन के निजी संबंधों के टूटने की वजह से काफी दुखी था और उसका यही दुख अमेरिकी हमले का कारण बना। इस डॉक्युमेंट्री में खुलासा किया गया है कि 90 के दशक में ओसामा बिन लादेन अपने परिवार के साथ शांति से सूडान में रह रहा था, पर अमेरिकी सरकार ने उसको वहां से निकालने के लिए सूडान पर दबाव बनाया और ओसामा को अपने परिवार सहित सूडान छोड़ देना पड़ा।
ओसामा के पास रहने के लिए काफी कम विकल्प थे, इसलिए वह अफगानिस्तान चला गया पर वहां के हालात पहले से और ज्यादा बिगड़े हुए थे और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थी। ओसामा की पत्नी खदीजा शरीफ वहां से ओसामा को तलाक देकर अपने बेटे के साथ सऊदी चली गई।
ओसामा का परिवार अब टूट चुका था और इसके लिए वह अमेरिका को दोषी मानता था, क्योंकि अमेरिका ने ही उसको सूडान से बाहर निकलने पर मजबूर किया था। ओसामा बिन लादेन को अपने तलाक का बहुत ज्यादा दुख था और यही दुख उसके द्वारा हुए अमेरिका हमले का कारण बना था। इस प्रकार से यह पता लगा है कि ओसामा ने अपने परिवार के टूटने की वजह से ही इस हमले को अंजाम दिया था।