शानदार ऑफर… अब 1 रुपये में पाइए सैमसंग के धमाकेदार स्मार्टफोन!

-

आज के वक्त में स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इसके बिना तो ऐसे लगता है मानों जैसे जिंदगी काफी मुश्किल हो जाएगी। स्मार्टफोन हमारी परेशानियों पर नियंत्रण कर रहे हैं। जिसके कारण हमारी जिंदगी के रोजमर्रा के काम काफी सरल होते जा रहे हैं। आज के वक्त में हर इंसान चाहता है कि उसके पास बेस्ट से बेस्ट और अच्छा स्मार्टफोन हो, लेकिन स्मार्टफोन के प्राइस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण लोग अपना मनपसंद फोन नहीं ले पाते। ऐसे में आज हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए हैं। जिससे आपका अपना मनपसंद फोन पाने का सपना साकार हो जाएगा।

6490629f-b554-4cfe-94d5-b037a6493de6Image Source :http://photo.rtinews.net/

आपने सैमसंग के स्मार्टफोन के बारे में तो सुना होगा, जो साउथ कोरिया की कंपनी है और एक काफी बड़ा ब्रांड है। दरअसल सैमसंग भारत के अंदर ‘मेक फॉर इंडिया’ सेलिब्रेट कर रहा है। जिसमें वह अपने कस्टमर्स को काफी आकर्षक डील दे रहा है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्प डील जो है उसके बारे में बता दें कि यह एक रुपये वाली है। जिसके तहत आप सिर्फ एक रुपये देकर सैमसंग के गैलेक्सी नोट-5 या गैलेक्सी एस-6 जैसे हाई एंड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

500x500x4535-samsungs-galaxy-s6-note-5-1.jpg.pagespeed.ic.o0AUtb5I6ZImage Source :http://www.khaskhabar.com/

लेकिन बात यहीं एक रुपये पर खत्म नहीं होती है। इसके बाकी पैसों को आपको एक रुपये देने का बाद 10 माह की किश्तों के जरिए देना होगा यानी कि आप समझ जाइए कि आप इन फोन को किश्तों में ले सकते हैं। जान लें कि ये विकल्प सिर्फ उन लोगों के लिए ही है जो फर्स्ट पेमेंट विकल्प में बजाज फाइनसर्व या कैपिटल फर्स्ट को सेलेक्ट करेंगे। इस डील की शुरूआत 29 अप्रैल से ही हो चुकी है और ये डील 15 मई तक चलने वाली है। यहां आपको गैलेक्सी एस-6 33,900 रुपये में मिलेगा जबकि गैलेक्सी नोट-5 42,500 रुपये में मिलेगा।

वहीं आप यह भी जान लें कि कंपनी इसके साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत कैश बैक भी दे रही है। इसके अलावा सैमंसग के बाकी सामानों पर भी कई ऑफर्स हैं। जिसकी जानकारी आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल सकती है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments