हमारी इस साइट पर दिखायी जानें वाली ये तस्वीरे उन सच्चाई को साबित कर रही जो अपनी जन्मभूमि से जुड़े लोगों की सेवा कर एक अच्छी मिसाल कायम करते है और इससे एक दूसरे के प्रति प्रेम और इंसानियत पर भरोसा भी जगाती हैं ।
सोशल मिडिया पर वायलर हो रही इन फोटोज में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। तो कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो विपरीत हालात में लोगों के हिम्मत और हौसले को दिखाती हैं। देखें इन तस्वीरों के द्वारा…
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
अपनी जान जोखिम में डाल प्राकृतिक आपदा की चपेट में आई एक बूढ़ी औरत की रक्षा करता हुआ बहादुर जवान…
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
गर्मी की तपती धूप में प्यासों को पानी देती ये छोटी सी लड़की जिसे अपने शरीर की नहीं बल्कि उन बूढ़े लोगों की चिंता है, अपनी बोतल से पानी निकालती हुई दिख रही है। ये है हमारे भारतीय सभ्यता की पहचान..
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
इस बूढ़े इसांन के बुलंद हौसले को देखे जो अपने पेट को पालने के लिये किसी के सामने हाथ फैलाना मंजूर नही हैं। अपनी शारीरिक कमजोरी को अपनी कमजोरी नहीं समझी…
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने के लिये रास्ते में आई बधाओं को रोज इसी तरह से पार करता हुआ ये मास्टर..जिसने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपने कामों के प्रति वफादारी निभाते हुये ये बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करते हुये पढ़ा रहा है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
जानवरों के हमदर्द बने ये बच्चे जो अपनी इसानिंयत का संदेश दे रहे हैं और जानवर को पानी से बचाने का प्रयास कर रहे है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
यह युवक अपनी जान जोखिम में ड़ाल बेजुवान जानवरों के बच्चे की मदद करने उतरा है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
और इन्ही सीख के बीच एक जानवर अपने मासूम से बच्चे को बचाते हुये अपनी ममता की पहचान करा रहा है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
बुंलद हौसलों के सामने तो गरीबी भी एक दिन हार मान जाती है। इसी बात को अपने दिल पर उतारती यह लड़की जो अपनी परिस्थति के साथ लड़कर भी पढ़ाई को साथ नहीं छोड़ रही है और यही इसकी ताकत इसकी शक्ति बनकर उभरेगी।