आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बता रहें हैं जिसकी मिट्टी में हीरे-जवाहरात मिल रहें हैं। जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि यह जंगल कोलंबो से 200 किमी दूर राग्गला नामक एक छोटे से शहर का है। इस जंगल में आज भी रावण से जुड़े बहुत से रहस्य जिंदा हैं, यह जंगल वर्तमान में चाय के खूबसूरत बागानों से सजा हुआ है। इस बारे में श्रीलंकाई सरकार के बहुत से दस्तावेज भी गवाही देते हैं। इस जंगल के पास में लोगों की छोटी-छोटी बस्तियां हैं और इस इलाके में बाहर के किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर भी बैन लगा हुआ है यानी यहां पर बाहर का कोई भी व्यक्ति नहीं सकता है। लोगों का मानना है कि इस जगह पर कभी रावण का राजमहल हुआ करता था, वर्तमान में इस जगह से लोगों को काफी पुराने समय के बने हुए हीरे-जवाहरात और आभूषण मिल रहें हैं।
 Image Source:
Image Source:
जहां तक बात श्रीलंका की है तो जगजाहिर है कि रावण लंका का सबसे बड़ा राजा था और सबसे बलवान होने भी पर रावण के समय को भी एक लंबा अरसा हो चला है इस दौरान उसके बहुत से महल और बहुत सी बनाई दुर्लभ कृतियां जमींदोज हो चुकी हैं, जिनका आज कोई निशां नहीं मिलता पर यह भी सच है कि रावण का महल सोने का था और उसके पास अथाह दौलत थी। आज उसी सोने के कुछ भाग यहां के स्थानीय निवासियों को मिल रहें हैं।
