इस बिजनेसमैन ने बतौर बोनस 1200 कारें कर्मचारियों को की गिफ्ट

0
818

सामान्यतः तो बहुत सी कंपनियां अपने कर्मचारियों से काम ज्यादा लेती हैं और तनख्वाह कम देती हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे कंपनी मालिक से मिलाने जा रहें हैं जो अपनी कंपनी के लाभ का बड़ा हिस्सा अपने कर्मचारियों को दिल खोल कर बांटता है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिला रहें हैं जो की अपने कर्मचारियों के प्रति अपनी दरियादिली से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, हालही में नववर्ष के बोनस के तौर पर इस बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों को 1200 कारें गिफ्ट की हैं, आइए आपको बताते हैं इस बिजनेसमैन के बारे में।

savji-dholakia1Image Source:

1200 कारें अपने कर्मचारियों को बांट कर सुर्खिंयों में आने वाले ये बिजनेसमैन हैं “सावजीभाई ढोलकिया”, जो की गुजरात के सूरत शहर के हीरा व्यवसायी हैं। नववर्ष के बोनस के रूप में सावजीभाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफा इस बार दिया है। जानकारी के अनुसार सावजीभाई ढोलकिया ने डैटसन कंपनी की रेडी-गो कारें अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की हैं, ये सभी कारें सावजीभाई ने प्रसिद्ध रामकथावाचक “मोरारी बापू” के हाथ से वितरित की हैं। मोरारी बापू ने सावजी की कंपनी “हरि कृष्ण एक्सपोर्ट्स प्रा. लि” में एक बरगद का पेड़ भी अपने हाथ से लगाया।

सावजीभाई ढोलकिया को सूरत तथा सौराष्ट्र में “सावजी काका” के नाम से भी जाना जाता है। सावजीभाई गुजरात के “दुधाला गांव” के रहने वाले हैं, 1977 में सावजीभाई घर से महज 12.50 रूपए लेकर सूरत गए थे और एक हीरा कंपनी में नौकरी करने लगें थे। उस समय उनकी तनख्वाह 169 रूपए मात्र थी और वर्तमान में वे उसी कंपनी के मालिक हैं। वर्तमान में वह टेक्सटाइल और हीरे की कंपनियों के मालिक हैं, जिनमें करीब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here