हवा से चलती है यह कार, कीमत सिर्फ 15 हज़ार रुपए

-

अपने देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कमी है तो बस उस प्रतिभा को उभरने का मौका देने की। देश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार ने वर्तमान में काफी योजनाएं चलाई हुई हैं, पर फिर भी बहुत से लोग इस प्रकार की योजनाओं के बिना भी समाज के लिए कुछ बेहतर कर ही जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लड़कों से मिलवा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी सरकारी योजना का लाभ उठाये लोगों के लिए एक ऐसी कार का निर्माण कर दिया है जो हवा से चलती है। जी हां, एक ऐसी कार जो सिर्फ हवा से चलती है। इस कार का अविष्कार इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने मिलकर किया है।

ये चारों छात्र राजकोट (गुजरात) के हैं। इस हवा वाली कार की कीमत मात्र 15 हजार रुपए है। हवा से चलने वाली इस कार को बनाने वाले छात्र कल्पेश कोटड़िया, निशित सोरठिया, किशन पानसुरिया और अक्षय हदवाणी हैं जो कि राजकोट में स्थित दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी कॉलेज में पढ़ते हैं।

Car runs with air1Image Source:

कैसे बनाई यह कार- इस कार को बनाने में इन चारों छात्रों का भरपूर सहयोग और मेहनत रही है। इस कार को बनाने के लिए इन छात्रों ने एक पुरानी बाइक के इंजन का उपयोग किया है। बाइक के इंजन के मिकेनिजम में सुधार कर इन लोगों ने उसमें एक एयरटैंक फिट किया हुआ है। कार में एक टंकी भी लगाई गई है जिसमें एक बार हवा भरने पर कार 900 मीटर दूर आसानी से जा सकती है। इस कार के लिए एनोवेटिव मॉडल बनाने में 15 हज़ार का खर्च आया है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments