अपने देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कमी है तो बस उस प्रतिभा को उभरने का मौका देने की। देश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार ने वर्तमान में काफी योजनाएं चलाई हुई हैं, पर फिर भी बहुत से लोग इस प्रकार की योजनाओं के बिना भी समाज के लिए कुछ बेहतर कर ही जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लड़कों से मिलवा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी सरकारी योजना का लाभ उठाये लोगों के लिए एक ऐसी कार का निर्माण कर दिया है जो हवा से चलती है। जी हां, एक ऐसी कार जो सिर्फ हवा से चलती है। इस कार का अविष्कार इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने मिलकर किया है।
ये चारों छात्र राजकोट (गुजरात) के हैं। इस हवा वाली कार की कीमत मात्र 15 हजार रुपए है। हवा से चलने वाली इस कार को बनाने वाले छात्र कल्पेश कोटड़िया, निशित सोरठिया, किशन पानसुरिया और अक्षय हदवाणी हैं जो कि राजकोट में स्थित दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी कॉलेज में पढ़ते हैं।
Image Source:
कैसे बनाई यह कार- इस कार को बनाने में इन चारों छात्रों का भरपूर सहयोग और मेहनत रही है। इस कार को बनाने के लिए इन छात्रों ने एक पुरानी बाइक के इंजन का उपयोग किया है। बाइक के इंजन के मिकेनिजम में सुधार कर इन लोगों ने उसमें एक एयरटैंक फिट किया हुआ है। कार में एक टंकी भी लगाई गई है जिसमें एक बार हवा भरने पर कार 900 मीटर दूर आसानी से जा सकती है। इस कार के लिए एनोवेटिव मॉडल बनाने में 15 हज़ार का खर्च आया है।