बीसीसीआई ने लंबे अर्से बाद पूर्व क्रिकेटरों को दिवाली का तोहफा देने का मन बना लिया है। आज होने वाली एजीएम की बैठक से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
यह वित्तीय सहायता 31 दिसम्बर 1993 से पहले सन्यास लेने वाले उन क्रिकेटरों को मिलेगी जिन्होंने 25 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। इन खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों ने 25 से कम मैच खेले हैं उन्हें 37,500 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 1 जनवरी 1994 के बाद से सन्यास लेने वाले क्रिकेटरों को 22,500 रुपए की मासिक राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिन टेस्ट क्रिकेटरों और अम्पायरों का निधन हो चुका है उनके परिजनों को भी 22,500 रुपए की मासिक सहायता राशि दी जाएगी।
इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकदिवसीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को 15,000 रुपए मासिक दिए जाएंगे। बोर्ड का कहना है कि 10 या इससे ज्यादा मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला क्रिकेटरों को 22,500 रुपए, जबकि 10 से कम मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटरों को 15 हजार रुपए मासिक दिए जाएंगे। टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग करने वाले सभी पूर्व अम्पायरों को 22,500 रुपए जबकि एकदिवसीय मुकाबलों में अम्पायरिंग कर चुके सभी अम्पायरों को 15,000 रुपए मासिक दिए जाएंगे। बोर्ड ने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व खिलाड़ियों को 1 करोड़ 50 लाख रुपए की एकमुश्त राशि देने की भी घोषणा की है।