बार्बी डॉल दिखेगी अब हिजार्बी डॉल के लुक में

0
880

बार्बी डॉल को दुनिया की सबसे पसंदीदा गुड़िया माना जाता है। इस गुड़िया से खेलना हर लड़की को पसंद होता है। इसकी ख़ूबसूरती और कपड़े ही इसे बाकी डॉल्स से अलग बनाते हैं। इतना ही नहीं इस डॉल को बनाने में इतनी बारीकी से काम होता है कि लगता ही नहीं कि यह एक गुड़िया है। देखने में यह डॉल्स काफी रियल और आकर्षक लगती है। इसलिए सिर्फ छोटी लड़कियां ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी इनके दीवाने हैं।

बार्बी-डॉल-को-दुनिया-की-सबसे-पसंदीदा-गुड़िया-माना-जाता-हैImage Source :http://www.barenakedislam.com/

मार्केट में बार्बी कई तरह के लुक और ड्रेसेस में मिलती है, लेकिन इस गुड़िया की आज तक किसी भी ड्रेस में इस्लामी महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला हिजाब शामिल नहीं किया गया था। इसलिए एक नाइजीरियाई महिला ने एक ऐसी ड्रेस वाली बार्बी बनाई है, जो बिल्कुल उसकी तरह ही कपड़े पहनती है।

मार्केट-में-बार्बी-कई-तरह-के-लुक-और-ड्रेसेस-में-मिलती-है-copyImage Source :http://images.vogue.it/Storage/

इस महिला का नाम हनीफा आदम है और वह 24 वर्ष की हैं। दरअसल यह महिला चाहती थी कि जैसे कपड़े वह खुद पहनती हैं, ठीक वैसे ही कपड़े वह बार्बी को भी पहनाएं। इसके बाद हनीफा ने बार्बी को एक नया लुक दिया और बार्बी डॉल की फोटो लेकर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस नए लुक में बार्बी को लोगों ने काफी पसंद किया। उन्हें इस काम के लिए सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी मिली। हनीफा ने अपनी बार्बी को हिजार्बी नाम दिया है।

इस-महिला-का-नाम-हनीफा-आदम-है-और-वह-24-वर्ष-की-copyImage Source :http://lovelace-media.imgix.net/ 

हनीफा ने बताया कि तीन महीने पहले जब वह ब्रिटेन में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए गई थी। उसी दौरान उनके दिमाग में बार्बी को नया लुक देने का आईडिया आया। इसके बाद जब वह नाइजीरिया वापस आईं तो उन्होंने एक शॉपिंग मॉल से एक बार्बी खरीदी। इसे उन्होंने अपने स्टाइल में हिजाब पहनाकर तैयार किया। इसके बाद हनीफा ने इस गुड़िया को नए लुक के साथ नया नाम भी दिया है।

हनीफा-ने-बताया-कि-तीन-महीने-पहले-जब-वह-ब्रिटेन-में-मास्टर्स-कीImage Source :http://s3.r29static.com/bin/entry/fb4/

हनीफा की हिजार्बी डॉल अब दूसरे देशों में भी बिकने को तैयार है। फिलहाल अभी अमेरिका में इसकी बिक्री उपलब्ध है और इस साल मार्च से इसकी बिक्री ब्रिटेन में भी शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here