कभी कभी कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं। जिनको पढ़कर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है। असल में यह खबर जर्मनी से आई है। यहां पर आकाश में उड़ती हुई एक चिड़िया अचानक बिजली के तार से जा टकराई। इस कारण चिड़िया खुद जल उठी। मगर नीचे एक फसल से भरा खेत था और जब जलती चिड़िया खेत में गिरी तो उसमें आग लग गई। इस घटना में 17 एकड़ खेत जल गया। आइये अब विस्तार से आपको इस घटना के बारे में बताते हैं।
यह हादसा जर्मनी के रोस्टोक क्षेत्र में हुआ है –
Image source:
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले आग शुष्क क्षेत्र में लगी थी। उसके बाद वह तेज हवा से फैलती चली गई। आग हवा के कारण आगे बढ़ती गई तथा रीकदेल और कोस्टरबेक नामक शहरों तक पहुंच गई। इस घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए एक हेलीकॉप्टर तथा 50 फायर मैन को बुलाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय अग्नि शमन विभाग ने फेसबुक पर लिखा है “17 एकड़ की फसल आग की वजह से खाक हो गई। सभी लोग सलामत है और आग पर काबू करने का कार्य जारी है। इस घटना में किसी की जान माल की हानि नहीं हुई है तथा किसी को भी चोट नहीं आई है।” इस प्रकार से एक चिड़िया के कारण 17 एकड़ खेत में आग लग गई।